कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नयागांव, सारण (बिहार).

केन्द्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान‎ को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के निर्देशन में देशभर में ७५० आवासीय स्कूल खोलने का प्रावधान किया है। इस योजना का शुभारम्भ 2006-07 में किया गया। इन विद्यालयों में कम से कम ७५% सीटें अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्गों की बालिकाओं के लिए आरक्षित होगीं बाकि २५% गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए होंगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अब 12 वीं तक की पढ़ाई होगी।[१] अभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कक्षा 6 से 8 तक ही संचालित हैं।[२]

विशेष्ताए

  • इस योजना पर २०१० तक अमल किया जाएगा |
  • केन्र्द व राज्य सरकार इस्में क्र्मश: ७५% व २५% राशि का योगदान करेंगे।

सन्दर्भ

  1. "अब इंटर तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में होगी पढ़ाई". मूल से 23 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2019.
  2. "अब कक्षा 12 तक होंगे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय". मूल से 23 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2019.