कूलम्ब

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

कूलाम्ब आवेश मापने का SI मात्रक है। इसे जिसे C से दर्शाते हैं।

कूलाम्ब टॉर्सन संतुलक (तराजू)

परिभाषाएँ

कुलाम का नियम - कुलाम का नियम हमें बताता है .की अगर दो स्थिर बिंदु आवेश एक दुषरे से कुछ दूरी पर रखे है तो उनके बीच कितना बल लग रहा है ,

इस नियम के अनुसार " दो स्थिर बिंदु आवेशों के मध्य लगने बल उन आवेशों के परिमाणों के गुणनफल के समानुपाती तथा उनके बीच

की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है

  • एक कूलाम्ब आवेश की वह मात्रा है जो 1 एम्पीयर धारा 1 सेकण्ड तक प्रवाहित करने पर प्राप्त होती है।
<math>1C = 1A . 1s</math>
  • एक कूलाम्ब आवेश की वह मात्रा है जो १ मीटर दूरी पर रखे समान आवेश को <math>9 x 10^9</math> न्यूटन बल से प्रतिकर्षित करे।

SI घातें

साँचा:SI multiples