छद्म ध्वज

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

छद्म ध्वज या काला झण्डा (False flag या black flag) उन अप्रकट संक्रियाओं (ऑपरेशन्स) को कहते हैं जो यह धोखा देते हुए किये जाते हैं कि वे ऑपरेशन कोई दूसरा कर रहा है। इसमें वास्तविक रूप से संलग्न समूह या देश अपनी पहचान छिपाकर ऐसा भ्रम पैदा करना चाहता है कि आपरेशन किसी और समूह या देश के द्वारा किया जा रहा है।

इन्हें भी देखें