मिथ्यापनीयता

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

मिथ्यापनीयता (Falsifiability) विज्ञान के दर्शन की वह अवधारण है जो कहता है कि किसी सिद्धान्त को असत्य सिद्ध करना सम्भव है। किसी सिद्धान्त को असत्य सिद्ध करने का यह कार्य कई तरह से किया जा सकता है। इसका सबसे सरल तरीका यह है कि कोई ऐसा उदाहरण ढूँढ निकाला जाय जिसमें यह सिद्धान्त लागू होना चाहिए, किन्तु किसी कारण से लागू न हो रहा हो।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें