सोरियासिस संधिशोथ

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:Infobox medical condition

सोरियासिस संधिशोथ (Psoriatic arthritis) एक दीर्घकालिक गठिया है जो छाल रोग (सोरायसिस) नामक स्वप्रतिरक्षित रोग (ऑटोइम्यून रोग) से प्रभावित लोगों में होता है। सोरियाटिक गठिया का चिरपरिचित लक्षण पैर की सभी अंगुलियों तथा अंगूठे की सूजन होना है। यह अक्सर नाखूनों में परिवर्तन के साथ होता है जैसे कि नाखून में छोटे गड्ढे, नाखूनों का मोटा होना और नाखूनों का अपने स्थान से अलग होना।